कोरोना वाइरस(COVID-19) से जुड़ी काम की जानकारी...



कोरोना वाइरस(COVID-19)

कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है। यह एक नए तरह के वायरस की वजह से होता है जिसे पहले कभी इंसानों में नहीं देखा गया।
इस वायरस की वजह से सांस की बीमारी (जैसे कि फ़्लू) होती है। खांसी, बुखार, और ज़्यादा गंभीर मामलों में न्यूमोनिया होना इस रोग के लक्षण हैं। इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए, हाथों को बार-बार धोएं और अपने चेहरे को छूने से बचें।

यह कैसे फैलता है
यह एक नया वायरस है जो मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर उसके मुंह और नाक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए यह रोग दूसरों में फैलता है।

संक्रमित लोगों में ये लक्षण हो सकते हैं:
गले में खराश
खांसी
बुखार
सांस लेने में दिक्कत (गंभीर मामलों में)


कोरोना वाइरस की तस्वीर

कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने या इसके उपचार के लिए कोई भी खास दवा नहीं है। हो सकता है कि लोगों को सांस लेने में होने वाली दिक्क्त से बचने के लिए, मेडिकल सहायता लेनी पड़े.
अगर आप में इस रोग के कुछ लक्षण हैं, तो पूरी तरह ठीक होने तक घर पर ही रहें. आपको इन लक्षणों में राहत मिल सकती है, अगर आप:
आराम करते हैं और सोते हैं,
खुद को किसी तरह गर्म रखते हैं,
खूब पानी या दूसरी तरल चीज़ें लेते हैं,
गले की खराश और खांसी को कम करने के लिए, कमरे में ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करते हैं और गर्म पानी से नहाते हैं।

अगर आपको बुखार या खांसी है, तो आप जब तक ठीक नहीं हो जाते, तब तक घर पर ही रहें. कम से कम 14 दिनों तक घर पर आराम करें, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमण होने का खतरा न रहे।

कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने के लिए, फ़िलहाल किसी तरह का टीका नहीं है। (29 March,2020)


आप संक्रमण को होने से रोक सकते हैं, अगर आप:
अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं या साबुन और पानी से अक्सर अपने हाथ साफ़ करते हैं,
खांसने और छींकने के दौरान टिश्यू पेपर से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढक रहे हैं,
ठंड या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क (1 मीटर या 3 फीट) से बचते हैं।


अधिक जानकारी के लिए WHO की आधिकारिक वेबसाइट पे जाए, लिंक नीचे है:-


किसी भी देश मे कोरोना वाइरस के प्रभाव की मौजूदा हालात देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे जाए:-



सावधान रहें, जबतक पुख्ता इलाज न निकल जाए आप सामाजिक दूरियां(social distance) बनाए।
आगे की जानकारी के साथ फिर जुड़ेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

भीम पाठशाला(एक्लव्य शिक्षित भारत मिशन) निःशुल्क शिक्षण संस्थान

कोरोना संकट में राशन समस्या से लड़ते योद्धा

शोषित समाज ( -by Er. Ritesh kumar)