कोरोना संकट में राशन समस्या से लड़ते योद्धा


बचेगी जिंदगी तो बसेगा आशियाना।

कोरोना(COVID-19) संकट में देशव्यापी लॉक्ड डाउन के दौरान आर्थिक कमज़ोर नागरिकों के लिए एक और बड़ी संकट तैयार हो गई है 'भूख'।
कई जगहों पे आर्थिक कमज़ोर नागरिकों के घरों के चूल्हे मुश्किल से जल पा रहे है।

इसी बीच जगह-जगह हमारे साथी सहायता को आगे आ रहे है। कहीं घरेलू राशन सामग्री, COVID-19 से सावधानी हेतु मास्क तो कही सरकारी सहायता में धांधली रोक के साहयता पूरी मात्रा में जरूरतमंदों तक पहुँचा रहे है अम्बेडकरवादी युवा।

संघर्ष के इस घड़ी में देश की निःस्वार्थ सेवा करते इन सभी साथियों को हम सम्मानपूर्वक धन्यवाद करते है।

आप हमारे साथियों को आर्थिक मदद करने को स्वतंत्र है जिसका उपयोग जरूरतमंदों तक राहत सहायता पहुँचाने में किया जाएगा।
सहायता आप इस पेज के होम पेज और मेनू बार में दी गई बैंक और UPI संबंधी जानकारी की सहायता से अथवा सीधे इन समर्पित साथियों से माध्यम से कर सकते है।

हमने इन साथियों के काम करते वक़्त की कुछ तस्वीरें इकट्ठा की है जो इस प्रकार है-

सहायता किट तैयार करते हुए मुज़फ़्फ़रपुर के युवा साथी हैदर निज़ामी, राजा जी एवं अन्य साथी।


शाम के वक़्त घर-घर जाकर राशन किट पहुँचाते मुजफ्फरपुर के युवा सदस्य।

भटौना में मास्क तैयार करते हुए मनीष रावल, अमित गौतम एवं अन्य युवा सदस्य।


सचिन कुमार जी अपने साथियों के साथ जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराते हुए।


कांटी में राहत किट तैयार करते हुए अभिषेक जी, मो० इंजमाम जी, मिंटू जी, मो० ईरशाद जी, प्रकाश जी, दिवाकर जी, दीपक जी, अरविंद जी, विक्रम जी एवं अन्य साथी।

करजा में सहायता किट को जरूरतमंदों तक ले जाते राहुल जी एवं उनके साथी।

मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री वितरण करते हुए मुजफ्फरपुर युवा कमिटी के सदस्य।

 सरैया से अजय जी,
 मीनापुर से वीक्रम जी,
 सरोज जी, 
 सत्या जी, 
 रोनोजीत जॉन जी
 भी अपने आस पास की जरूरतमंदों को सहायता पहुँचा रहे है।

कई अन्य स्थानों पे अपने साथियों ने सरकारी सहायता प्रणाली को दुरुस्त करवाया एवं जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक लाभ पहुँचवाए।

हमारे के साथियों ने Fair Price Shop(FPS) सरकारी राशन कोटा में हो रहे धांधली को दुरुस्त किया वहीं कुछ साथियों ने दुकानदारों के मनमानी दाम पर नकेल कसी।

आप भी अगर अपने निकटतम स्थान पर सेवा दे रहे है तो कृपया इसकी जानकारी कमेंट करें अथवा हमारे e-mail-sbhkumarm@gmail.com पे दें। हमें उन्हें प्रकाशित करने में बेहद खुशी होगी।

सभी सम्मानित साथी जो इस समय देश की सेवा में लगे है उन सभी देशप्रेमियों को सलाम एवं धन्यवाद।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भीम पाठशाला(एक्लव्य शिक्षित भारत मिशन) निःशुल्क शिक्षण संस्थान

शोषित समाज ( -by Er. Ritesh kumar)