भीम पाठशाला(एक्लव्य शिक्षित भारत मिशन) निःशुल्क शिक्षण संस्थान


भीम आर्मी भटौना के द्वारा समय समय पे शिक्षा के छेत्र में पिछड़े बस्तियो में जाकर वंचित बच्चों को आधारभूत शिक्षा के साथ-साथ पठन-पाठन सामग्री भी मुफ्त में मुहैया कराया गया। इनमे से कई भीम पाठशाला निःशुल्क शिक्षण संस्थान अपनी अवधि समाप्त कर बंद हो चुके है तथा उन सभी बच्चों का नामांकर विद्यालयों में करवाया गया है। तथा अब उस वंचित बस्तियों के बच्चें भी शिक्षा की अहमियत से प्रेरित होकर विद्यालय जाने लगे है।

आप हमें इसतरह बहुजन बच्चों को सही रास्ता दिखाने में सहयोग करने हेतु भीम क्रांति फण्ड में अपना सहयोग दे सकते है। बैंक की जानकारी प्रोफाइल फोटो में दी गई है तथा आप UPI से भी मदद कर सकते हैं।

आप विभिन्न भीम पाठशाला निःशुल्क शिक्षण संस्थान के तस्वीरे नीचे देख सकते हैं।
भटौना वार्ड 4 में संचालित पाठशाला का दृश्य।

पाठशाला में शिक्षक और बच्चों का वातावरण।

पाठशाला में 10वीं की छात्रा को बच्चों को कुछ नया बताने को आगे आना

पाठशाला में रोनोजीत जॉन तथा उनके साथियों द्वारा सहयोग

बच्चों को नई किताबें मुहैया कराया गया।

भटौना वार्ड 3 में कम जगह में अस्मिन जी द्वारा संचालित पाठशाला

भटौना वार्ड 1 के पाठशाला में उपमुखिया शिवपूजन जी द्वारा बच्चों को प्रेरित करना

पाठशाला में बच्चों तथा महिलाओं को मान्यवर कांशी राम जी के बारे में जानकारी देते शिक्षक समूह 

पाठशाला में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए संचालन सदस्य

बच्चों में निःशुल्क पाठन सामग्री वितरण में प्रतिनिधि शिवपूजन जी, ई० रितेश जी, मनीष रावल जी, रोनोजीत जॉन जी, गौरव जी, पैक्स अध्यक्ष दिनेश महतो जी, राकेश जी, सूरज जी,  अमित जी, सुबोध जी, अंकित जी, अन्य साथी एवं ग्रामीण

पाठशाला के बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए चर्चा करते हुए संस्थान सदस्य

भीम पाठशाला में बच्चों को जरूरी सामग्री मुहैया कराते शिक्षक सदस्य

भटौना वार्ड 4-5 संयुक्त पाठशाला में बच्चों के बीच पाठन सामग्री मुहैया कराते संचालक सदस्य

बच्चों के बीच समस्याएं सुलझाते शिक्षक

बच्चों में पाठन सामग्री मिलने पर उल्लास

पाठशाला में बच्चों को डॉ ए० पी० जे० अब्दुल कलाम जी के बारे में बताते शिक्षक

संचालन सदस्यों को अपनी प्रतिभा दिखती बच्ची
पाठशाला में गौरव जी के द्वारा बच्चों के बीच पाठन कार्यक्रम

पाठशाला में मनीष रावल जी के द्वारा बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाने का आनंद लेते ग्रामीण 

भटौना वार्ड 5 में राकेश जी के द्वारा संचालित भीम पाठशाला में उपस्थित संचालन सदस्य, राकेश जी, गौरव जी, अमित जी, अंकित जी, राहुल जी, विकाश जी एवं सुबोध जी



 हम अपना योगदान कुछ इस तरह शिक्षा के छेत्र में देते है। आप देख सकते है किस प्रकार संसाधनों की कमी के कारण ये बच्चे सही दिशा नहीं ले पाते। निर्बल समाज देश को मजबूत कैसे रख सकता है? इन्हें मजबूत करने के लिए हम प्रयास में है, आप भी अपनी भूमिका निभाएं।

जय भीम। जय भारत।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोरोना संकट में राशन समस्या से लड़ते योद्धा

शोषित समाज ( -by Er. Ritesh kumar)